बोलपुर के आईसी लिटन हलदार का फिर तबादला, अब भेजा गया बारुईपुर
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
कोलकाता, 28 नवंबर (हि. स.)। बोलपुर थाने के इंस्पेक्टर-इन-चार्ज (आईसी) लिटन हलदार का पहले जारी हुआ जलपाईगुड़ी डीआईबी इंस्पेक्टर पद पर तबादला रद्द कर दिया गया है। नई अधिसूचना में उन्हें बारुईपुर कोर्ट इंस्पेक्टर पद पर भेजा गया है। राज्य पुलिस की ओर से शुक्रवार को यह नया आदेश जारी किया गया। लिटन हालदार के साथ कुल 11 पुलिस अधिकारियों का फिर से तबादला किया गया है।
नई अधिसूचना के अनुसार, बारुईपुर कोर्ट के इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी अब लिटन हलदार संभालेंगे। उनकी जगह महेशतला थाने के टीआई चिरंजीत विश्वास को जलपाईगुड़ी डीआईबी इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले चिरंजीत विश्वास को बॉटनिकल गार्डन थाने का आईसी बनाया गया था।
विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के नारायणपुर थाने के आईसी महेश दास का पहले कृष्णानगर डीआईबी इंस्पेक्टर के रूप में तबादला किया गया था, लेकिन नई अधिसूचना में उन्हें बॉटनिकल गार्डन थाने के आईसी के रूप में भेज दिया गया।
उधर, लिटन हलदार का छोड़ा हुआ पद यानी बोलपुर थाने के नए आईसी होंगे सुदीप्त मुखर्जी, जो पहले बनगांव पुलिस जिले के साइबर क्राइम थाने के आईसी थे। उनकी जगह बीरभूम हाईवे ट्रैफिक गार्ड में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत अफरोज़ हुसैन को भेजा गया है। अन्य कई पुलिस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले बोलपुर थाने के आईसी लिटन हलदार को गाली दी जाने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। आरोप था कि यह गाली बीरभूम के तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल ने दी थी, जिसके बाद पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी और पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था। इस घटना के बाद लिटन हलदार काफी चर्चा में रहे।
अब इस नए तबादले के बाद विपक्ष ने आरोप लगाया है कि गाली देने वाले के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि पुलिस अधिकारी का ही तबादला कर दिया गया। हालांकि, प्रशासनिक सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह नियमित रूटीन प्रक्रिया है और इसमें केवल बोलपुर आईसी ही नहीं, कई अन्य अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



