केवीके कठुआ में प्रधानमंत्री धन धन्य कृषि योजना का लाइव वेबकास्ट आयोजित
- Neha Gupta
- Oct 11, 2025

कठुआ 11 अक्टूबर । कृषि विज्ञान केंद्र कठुआ द्वारा शनिवार को प्रधानमंत्री धन धन्य कृषि योजना का लाइव वेबकास्ट आयोजित किया गया। इस नए कार्यक्रम का उद्देश्य सतत कृषि को बढ़ावा देना, किसानों की आय बढ़ाना और खाद्य एवं पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर कठुआ उपायुक्त राजेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अपने संबोधन में उपायुक्त राजेश शर्मा ने विभिन्न विकास पहलों के अभिसरण के माध्यम से कृषि परिदृश्य को बदलने में नई शुरू की गई योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने समग्र कृषि विकास कार्यक्रम और जेकेसीआईपी सहित सरकारी योजनाओं के बारे में किसानों में जागरूकता पैदा करने के लिए केवीके कठुआ और कृषि विभाग के प्रयासों की सराहना की। डीसी ने इस बात पर जोर दिया कि पीएम-डीडीकेवाई के तहत इस तरह की पहल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में उत्पादकता, विविधीकरण और आय सृजन में सुधार लाने में सहायक सिद्ध होगी। इससे पहले मुख्य वैज्ञानिक एवं प्रमुख केवीके कठुआ डॉ. विशाल महाजन ने गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और पीएम-डीडीकेवाई के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आवश्यकता-आधारित प्रशिक्षण और प्रदर्शन कार्यक्रमों के माध्यम से क्षमता निर्माण, ज्ञान प्रसार और किसान सशक्तिकरण के लिए एक मंच के रूप में कार्य करने की केवीके कठुआ की प्रतिबद्धता दोहराई।
लाइव वेबकास्ट में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शामिल था, जिसमें उन्होंने भारतीय कृषि को और अधिक टिकाऊ, प्रौद्योगिकी-संचालित और आत्मनिर्भर बनाने के सरकार के दृष्टिकोण पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने पारंपरिक प्रथाओं को संरक्षित करते हुए प्राकृतिक खेती, दलहन मिशन, कृषि-बुनियादी ढांचे के विकास और आधुनिक तकनीक को अपनाने के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर बोलते हुए, मुख्य कृषि अधिकारी, जतिंदर खजूरिया ने उत्पादकता और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक हस्तक्षेप, कौशल विकास और आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया। मुख्य बागवानी अधिकारी, अश्विनी खजूरिया ने पीएम-डीडीकेवाई के तहत बागवानी की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला और किसानों को उच्च मूल्य वाली और संरक्षित फसलों की ओर विविधता लाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में 150 से अधिक किसानों, कृषक महिलाओं, सहकारी समितियों और एफपीओ के सदस्यों ने भाग लिया, जिन्होंने विशेषज्ञों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत की और प्रश्न पूछे, जिनका केवीके कठुआ के वैज्ञानिकों ने उपयुक्त ढंग से समाधान किया। कार्यक्रम की कार्यवाही का समन्वयन मुख्य वैज्ञानिक डॉ. अनामिका जामवाल ने किया, जिसमें डॉ. अजय कुमार, नीरज सिंह, अमित कुमार, सुशांत शर्मा, राज कुमार और ऋषव शर्मा का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन मुख्य वैज्ञानिक (ए.ई.) डॉ. बर्जेश अजरावत के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
---------------



