
जयपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि सरकार प्रदेश के सभी नगर निकाय में एक प्रदेश एक चुनाव के तहत नवंबर में चुनाव कराने की तैयारी कर रही है।
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि फिलहाल अभी वार्डों का परिसीमन हो रहा है। नगर पालिकाओं की सीमा वृद्धि का काम हो चुका है। वार्डों के पुनर्गठन का प्रकाशन भी हो चुका है। फिलहाल, आपत्ति की अवधि चल रही है। जितनी आपत्तियां आएंगी, उन पर सुनवाई होगी। इसके बाद उम्मीद यही है कि सितंबर तक मतदाता सूची बनने का काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद नगर पालिकाओं के चुनाव की तैयारी शुरू कर देंगे। इसके बाद एक प्रदेश एक चुनाव के अंतर्गत प्रदेश के सभी नगरीय निकायों का नवंबर 2025 में चुनाव कराने की तैयारी है।
उन्होंने विपक्ष की ओर से परिसीमन पर आपत्ति जताने पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रतिपक्ष बेवजह विवाद पैदा कर राजनीति कर रहा है। पहले उनके नेता प्रतिपक्ष इस मामले को उठा चुके हैं। अब इस होड़ में दूसरे नेता इस मुद्दे को लेकर अपना बयान जारी कर राजनीति करना चाह रहे हैं। परिसीमन की जो प्रक्रिया है, उसी के तहत काम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज के परिसीमन को लेकर कुछ याचिकाएं हाईकोर्ट में लग चुकी हैं। इनमें न्यायालय की ओर से उनका निस्तारण भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय का ये मानना है कि परिसीमन - पुनर्गठन करना राज्य सरकार का अधिकार है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि इसमें फिलहाल हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है। फिर भी अगर कोर्ट में मामला गया तो राज्य सरकार अपना पक्ष मजबूती से रखेगी और कोर्ट जो भी निर्णय करेगा उसे सहर्ष से स्वीकार करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित