लोकल ट्रेन में यांत्रिक गड़बड़ी से यात्री परेशान

हावड़ा, 06 अगस्त (हि.स.)। ऑफिस टाइम के दौरान मंगलवार को हावड़ा-अमता शाखा पर ट्रेन सेवाएं फिर से बाधित हो गईं। डाउन अमाता-हावड़ा लोकल में मंगलवार सुबह यांत्रिक खराबी आ गयी। इस कारण ट्रेन बांकरा नयाबाज स्टेशन पर रुक गयी। इसके बाद एक के बाद एक ट्रेन उस लाइन पर खड़ी हो गयी। इस कारण इस रूट से होकर यात्रा करने वाले नित्य यात्रियों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह पहिए और इंजन में यांत्रिक खराबी के कारण ड्राइवर को ट्रेन रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। कुछ देर बाद ट्रेन को खाली करा लिया गया। खबर पाकर रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर आ गये। यांत्रिक खराबी को ठीक करने के करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रैक को स्टेशन से हटाया गया।

दक्षिण पूर्व रेलवे इस बात की जांच कर रहा है कि यांत्रिक खराबी किस वजह से हुई। दक्षिण पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी स्वपन दत्ता ने कहा कि ट्रेन यांत्रिक खराबी के कारण रुकी। यात्रियों को दूसरी ट्रेन से हावड़ा भेजा गया। रेलवे इंजीनियर मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटना की जांच करायी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि गत 29 जुलाई को बरगछिया स्टेशन के पास ओवरहेड तार पर एक पेड़ की शाखा गिर जाने से हावड़ा-अमता शाखा की ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था। यात्रियों के एक समूह ने उसी दिन टिकियापारा स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया था, जिससे व्यस्त समय के दौरान ट्रेन की आवाजाही बाधित हो गई थी। कई लोग रेलवे लाइन पर बैठे गए थे। बाद में रेलवे की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / गंगा

   

सम्बंधित खबर