लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष ने राव इक़बाल मोहम्मद ख़ान ने इस्तीफ़ा दिया, थामेंगे रालोद का दामन

लखनऊ, 10 अगस्त (हि.स.)। लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राव इक़बाल मोहम्मद ख़ान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद वह अपने कार्यालय से सीधे राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा से मिले। दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा चली और इसके बाद राव इकबाल ने रालोद में शामिल होने की घोषणा कर दी।

रालोद राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने पार्टी में आने का स्वागत करते हुए कहा कि श्री राव पहले भी रालोद में रह चुके हैं और आज उन्होंने घर वापसी की है। निश्चित ही इनके वापस आने से हमें राजनीतिक शक्ति तो मिलेगी ही, साथ ही अपना बिखरा कुनबा जोड़ने में भी मदद मिलेगी।

ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से अनुपम मिश्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रभावी ज़मीनी संगठन निर्माण व विस्तार की प्रक्रिया तथा पुराने लोगों को जो किसी कारण से पार्टी को छोड़कर चले गए थे, उन्हें वापस पार्टी में लाने के कार्य पर युद्धस्तर पर सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को राष्ट्रीय महासचिव संगठन व प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में राव इकबाल औपचारिक रूप से अपने साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर