चंपारण सत्याग्रह के पुरोधा लोमराज बाबू की स्मृति में बनेगा पुस्तकालय:विधायक
- Admin Admin
- Oct 25, 2024
पूर्वी चंपारण,25 अक्टूबर (हि.स.)। चम्पारण सत्याग्रह के पुरोधा बाबू लोमराज सिंह की स्मृति को हम अमर करने का प्रयास करेंगे। निश्चित तौर पर उनके स्मृति में पुस्तकालय का निर्माण होगा।उक्त बाते स्वतंत्रता सेनानी बाबू लोमराज सिंह की 96 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कल्याणपुर विधायक मनोज कुमार यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का निर्माण लोमराज बाबू के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के इकलौता व्यक्ति थे लोमराज बाबू जिन्होंने गांधी जी को चम्पारण में बुलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। भारतीय स्वाधीनता के लिए ताना-बाना बुनने में सहयोग किया था। इस अवसर पर आत्मा अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि लोमराज बाबू के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
पुण्यतिथि के अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश कुमार ने कहा कि सुदूर देहात का कोई व्यक्ति राष्ट्र निर्माण की सोच रखता था है तो यह बहुत बड़ी बात है।हमें भी अपने आने वाली पीढ़ी के लिए सामाजिक स्तर पर काम करने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार व धन्यवाद ज्ञापन ललन सिंह ने किया। इस मौके पर नेत्रिका आई केयर के निदेशक डॉ कमलेश कुमार द्वारा 85 मरीजों का निःशुल्क आंख का जांच किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार