सोनीपत: पिस्तौल के बल पर लूटपाट, एक लुटेरा पहचाना 

सोनीपत, 19 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत

के गोहाना में चार बाइक सवार युवकों ने पिस्तौल दिखाकर एक व्यक्ति से लूटपाट की। पीड़ित

सतेंद्र बड़ौता गांव का निवासी है और खेती-बाड़ी करता है। घटना सोमवार की रात को हुई,

जब सतेंद्र चंडीगढ़ से अपने गांव लौट रहा था। होली फैमिली स्कूल के पास उसने अपनी कार

साइड में लगाई और बाथरूम के लिए रुका।

इसी

दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक पहुंचे, जिनके मुंह पर कपड़े बंधे हुए थे।

सतेंद्र ने बताया कि एक युवक ने देसी पिस्तौल तानकर उसे धमकाया और पैसे व गहने देने

को कहा। डर के मारे सतेंद्र ने अपना पर्स, जिसमें आठ हजार रुपये,आधार कार्ड, एटीएम कार्ड,

पैन कार्ड और वोटर कार्ड थे, सौंप दिया। इसके अलावा, युवकों ने उसका मोबाइल फोन भी

छीन लिया।

लुटेरों

ने धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की, तो उसे जान से मार देंगे। हालांकि, वारदात

के दौरान एक लुटेरे का रूमाल हट गया, जिससे सतेंद्र ने उसे पहचान लिया। वह नितेश उर्फ

सोना निवासी बली ब्राह्मण गांव का था। घटना की सूचना पर गोहाना कोर्ट पुलिस चौकी के

एएसआई संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। सतेंद्र ने शिकायत में पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर