जयपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायण भगवान की जयंती मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई गई। मुख्य आयोजन विद्याधनगर सेक्टर चार में गुर्जर की ढाणी स्थित श्री देवनारायण एवं भैरव बाबा मंदिर में मनाया गया। देवनारायण भगवान का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। फूलों से मनोरम श्रृंगार कर भोग लगाया गया। इसके बाद महाआरती हुई।
श्री देवनारायण एवं भैरव बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं मंदिर पुजारी रवि शंकर धाभाई ने बताया कि देवनारायण जयंती राष्ट्रीय एकता, कौमी एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव दिवस के रूप में मनाई गई। भगवान श्री देवनारायण की जयंती पर गुर्जर समाज का नाम रोशन करने वाले गणमान्य व्यक्तियों का एवं सर्व समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का उनकी सहरानीय एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।
मंदिर समिति एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ की महिला (युवा प्रकोष्ठ) की महासचिव वैष्णवी धाभाई ने बताया कि महोत्सव में विभिन्न मठ-मंदिरों के संत, साधु, धर्म गुरुओं का सान्निध्य प्राप्त हुआ। भक्तजनों ने भगवान की वंदना कर देश की एकता देश मे अमन चैन, भाईचारा, शांति के लिए शपथ ली। देश-प्रदेश की प्रगति की मंगलकामना की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश