भगवान श्री गणेश मूर्ति विसर्जन-गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ जयकारों से गूंज उठा शहर
- Neha Gupta
- Sep 06, 2025

कठुआ, 06 सितंबर । कठुआ शहर और आसपास के क्षेत्रों में भगवान श्री गणेश मूर्ति का विसर्जन बड़ी धूमधाम से किया गया। शनिवार को गर्ल्स हायर सेकेंडरी चैक से सटे पार्किंग स्थल पर स्थापित गणेश मूर्ति का कीड़िया गंडयाल पुल के समीप रावी नदी में विधिवत विसर्जन किया गया।
इसी तरह कठुआ से सटे गांव गोविंदसर में भी श्री गणेश मूर्ति का विधि विधान से विसर्जन किया गया।
विसर्जन से पहले कमेटी सदस्यों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए श्रद्धालुओं ने शहर के बीचो-बीच शोभा यात्रा निकाली, जिसमें भगवान शिव और पार्वती की वेशभूषा में कलाकारों ने कई रासलीला प्रस्तुत की, जो आकर्षण का केंद्र थी।
शोभा यात्रा में हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिय।.इसके बाद सभी लोगों ने गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। बाद में रावी नदी तट पर भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन किया गया। गौरतलब हो कि गणेश विसर्जन का मतलब है भगवान गणेश की प्रतिमा को जल में विसर्जित करना, जो जीवन और प्रकृति के चक्र का प्रतीक है।
यह अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है, जो गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद आता है। इस साल यह 6 सितंबर को शनिवार के दिन हुआ।



