लॉटरी घोटाले में लगातार दूसरे दिन  ईडी की कार्रवाई : फ्लैट से करोड़ों की नगदी बरामद

कोलकाता, 15 नवंबर (हि.स.) । लॉटरी घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरूवार के बाद शुक्रवार को भी अपनी कार्रवाई जारी रखी। जांच एजेंसी की टीमों ने कोलकाता के लेक मार्केट और एक अन्य स्थान पर छापेमारी की। ईडी सूत्रों के अनुसार, लेक मार्केट इलाके के प्रिंस गोलाम मोहम्मद शाह रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत के फ्लैट से करोड़ों रुपये नकद बरामद किए गए। नकदी गिनने के लिए विशेष मशीनों का भी उपयोग किया गया।

शहर के एक अन्य स्थान पर भी ईडी की एक टीम ने छापेमारी की। इससे पहले गुरुवार को ईडी अधिकारियों ने लेक मार्केट और उत्तर 24 परगना के माइकल नगर में भी छापेमारी की थी। यह मामला लॉटरी के जरिए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का है, जिसमें प्रभावशाली व्यक्तियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। इस मामले की जांच के लिए दिल्ली से ईडी की एक विशेष टीम कोलकाता आई थी।

------

माइकल नगर में छापेमारी

माइकल नगर में एक लॉटरी के छापाखाने और गोदाम पर छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक, वहां से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। वहीं, लेक मार्केट स्थित एक फ्लैट से ईडी ने शुक्रवार को करोड़ों रुपये नकद बरामद किए।

यह पहली बार नहीं है जब लॉटरी घोटाले से जुड़े मामलों में कार्रवाई हुई है। 2023 के अक्टूबर महीने में आयकर विभाग ने उत्तर 24 परगना के मध्यग्राम स्थित एक लॉटरी कंपनी के छापाखाने और गोदाम पर छापेमारी की थी। उस दौरान आरोप लगा था कि कंपनी ने असली विजेताओं को उनके पुरस्कार से वंचित कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है।

ईडी सूत्रों के अनुसार, लॉटरी घोटाले का जाल बेहद गहरा और व्यापक है। इस घोटाले में कौन-कौन शामिल हैं और यह कितने बड़े स्तर पर फैला है, इसकी जांच तेजी से की जा रही है। इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर