उपराज्यपाल ने बीएसएफ के बहादुर कांस्टेबल दीपक चिंगाखम को श्रद्धांजलि अर्पित की
- Neha Gupta
- May 12, 2025


जम्मू 12 मई । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बीएसएफ के बहादुर कांस्टेबल दीपक चिंगाखम को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
जम्मू के आर.एस.पुरा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 10 मई 2025 को पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में कांस्टेबल दीपक चिंगाखम घायल हो गए थे। 11 मई को वह वीरगति को प्राप्त हो गए।
उपराज्यपाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि मैं भारत माता के वीर सपूत, बीएसएफ के कांस्टेबल दीपक चिंगाखम को सलाम करता हूँ जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। हम परिवार के दुख को साझा करते हैं और उनके साथ एकजुटता से खड़े हैं।