लखनऊ : शार्ट सर्किट से घर में आग लगी, बुजुर्ग की मौत
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
लखनऊ, 08 फ़रवरी (हि.स.)। सआदतगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक घर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सआदतगंज चौकी बावली के निकट एक मकान में शनिवार सुबह साढ़े चार बजे आग लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया। घर टीन शेड व छप्पर से बना होने के कारण आग ने अपना विकराल रूप ले लिया। फायर टीम की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझाने के बाद पुलिस जांच कर रही थी कि कमरे के अंदर श्री राम (80) की लाश जली हुई मिली। प्रथम दृष्टया जानकारी हुई कि मोहल्ला मोहम्मदगंज बावली थाना सआदतगंज में झोपडी में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति श्री राम हरदोई के मूल निवासी थे। पिछले 50 वर्ष से यहां पर रह रहे हैं। झोपड़ी में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण आग में झुलसने से उनकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



