लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

लखनऊ, 12 अप्रैल(हि.स.)। लखनऊ में बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र के मवई खातरी गांव में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। कुछ ही मिनटों के बाद चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। वहीं पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को रोकने के लिए लाठियां भांजना आरम्भ किया तो ग्रामीण लोगों ने पथराव जारी रखा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों पर टियर गन फायर करने के बाद हालात को स्थिर किया गया है।
बीकेटी के एसीपी डॉ.अमोल ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार को बक्शी का तालाब क्षेत्र में एक सरकारी जमीन पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा रखने की शिकायत पर बीकेटी थाने से पुलिसकर्मी मौके पर गये थे। मूर्ति हटाने को लेकर ग्रामीण लोगों से वार्ता की गयी लेकिन वे नहीं माने। मौके पर ग्रामीण लोगों ने पुलिसकर्मियों पर ईंट पत्थर चलाने शुरू कर दिये। मामला बढ़ता हुआ देखकर बीकेटी के अलावा इटौंजा थाना, महिंगवा थाना, मड़ियांव थाना और महिला थाना सहित पीएसी जवानों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि समुचे घटनाक्रम में महिला थाना की निरीक्षक मेनका सिंह सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिसकर्मियों एवं पीएसी जवानों काे तैनात कर दिया गया है। ग्रामीण लोगों से शांति की अपील की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र