दिल्ली वाले एवं लखनऊ वालों के बीच झगड़ा ईंधन का है — अखिलेश यादव
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

लखनऊ, 07 जून(हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद—उल—अजहा की दिली मुबारकबाद देते हुए शनिवार को एक्स पर ट्वीट कर कहा कि अब समझ में आया डबल इंजन के बीच टकराहट का कारण, दरअसल ये झगड़ा इंजन से ज़्यादा ईंधन का है। मतलब पैसों का है। दिल्ली वाले अपने को बड़ा मानकर लखनऊ वालों से ज़्यादा रखना चाहते हैं, जबकि लखनऊ वाले अपने को बराबरी पर लाना चाहते हैं। सच तो ये है कि इस ‘दरअसल’ के पीछे एक और ‘दरअसल’ है। और वो है टैक्स के पैसों को योजनाओं के नाम पर निकालकर भ्रष्टाचार करना।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि इसीलिए ये रस्साकशी उप्र के भले के लिए नहीं हो रही है बल्कि अपने-अपने अकूत ख़ज़ानों को और भी अधिक बढ़ाने के लिए हो रही है। जिसके ठिकाने बगल के राज्य तक में मिलते हैं या फिर जिसके उदाहरण भाजपा सरकार में भवनों से टपकती छतों, हर महीने सिलसिलेवार गिरती हुई पानी की टंकियों और उखड़ती हुई सड़कों से लगातार मिल रहे हैं। भाजपा राज में टैक्स में हिस्सेदारी की खींचातानी, सही मायनों में भ्रष्टाचार के बंटवारे की कहानी है। विकास कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र