लखनऊ : महिला से बैग लूटने वाला लुटेरा मुठभेड़ में घायल, साथी फरार
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

लखनऊ, 18 जून (हि.स.)। आलमबाग थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को महिला से बैग लूटने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि आलमबाग थाना पुलिस मंगलवार रात को सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि दो लुटेरे जो लंगड़ा फाटक से टीएन बाजपेयी चौक होकर मवैया के रास्ते सआदतगंज जाने की फिराक में हैं। पुलिस ने ग्राहम बेल मोड़ पुलिया के निकट अभियुक्ताें को रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक पीछे मोड़कर तेजी से भागने लगे। 25 कदम की दूरी पर मोटरसाइकिल से फिसलकर गिर गया। पुलिस को पीछे देखकर बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर फायरिंग करने लगा। इस दौरान उसका एक साथी मौके से भाग निकला। पुलिस ने जवाब में गोली चलाई जिसमें लुटेरा घायल हो गया। उसकी पहचान सआदतगंज के वजीरबाग शाही बड़ी मस्जिद मल्लू की गड़हिया निवासी अनीश के रूप में की है। घायल अभियुक्त को लोकबन्धु अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है। अभियुक्त के पास से तमंचा, कारतूस, मोटर साइकिल और 660 रुपये समेत आदि चीजें बरामद हुई हैं।
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में 22 मुकदमें दर्ज हैं। वह थाना सआदतगंज का मजारिया हिस्ट्रीशीटर व जिला बदर घोषित था। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक