लखनऊ: ऐशबाग जंक्शन के पास ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा
- Admin Admin
- May 28, 2025
लखनऊ, 28 मई (हि.स.)। लखनऊ में बुधवार काे ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास यार्ड की ओर शंटिग के दौरान इंजन बेपटरी हो गया। इसके चलते एक ओएचई का खंभा भी टूट गया, जिससे कई घंटों तक ट्रेनें प्रभावित रहीं। सूचना पाकर पहुंचे रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने मरम्मत कर रेलवे ट्रैक को बहाल कराया। घटना की जांच के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम गौरव अग्रवाल कई अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि, रेलवे के कर्मचारियों से पता चला है कि यह हादसा उस वक्त हुआ है जब कृषक एक्सप्रेस ट्रेन को यार्ड में शंटिग किया जा रहा था। इस दाैरान ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया और ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) खंभे से टकरा गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन लाइन कटने से ऐशबाग बाराबंकी रेल रूट ठप हो गया था। ट्रेनें खड़ी हो गई थीं। मथुरा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को गोमतीनगर में खड़ी करवायी गई। जानकारी पर त्वरित मरम्मत कार्य कराते हुए करीब दो घंटे के अधिक समय में ट्रैक को फिर से दुरूस्त कराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



