लखनऊ विश्वविद्यालय में अब 15 जून तक भरा जायेगा प्रवेश फार्म
- Admin Admin
- Jun 01, 2025

लखनऊ, 01 जून(हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 की केन्द्रीय कृत प्रवेश व्यवस्था (सेट्रलाइज्ड एडमिशन सिस्टम) के अंतर्गत आनलाइन स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 से बढ़ा कर 15 जून 2025 कर दी गई है। उक्त जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के एडमिशन काेआर्डिनेटर डाक्टर अनित्य गौरव ने दी।
डाक्टर अनित्य गौरव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राओं को एक और मौका दिया गया है। विश्वविद्यालय परिवार में शामिल होने के लिए नये सत्र की छात्र छात्राओं को जमकर तैयारी करनी चाहिए। जिससे वे अपने प्रवेश प्रक्रिया को पास कर लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश पा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र