बेकाबू ट्रक ने युवक को कुचला, मौत

लखनऊ, 25 (हि.स.)। मालिहबाद कोतवाली इलाके में बुधवार सुबह ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मलिहाबाद के सरावां गांव में रहने वाले संजय का बेटा मनीष (18) को आज सुबह एक ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना उस वक्त हुई जब युवक आम के बाग में मजदूरी करने जा रहा था। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला।

पुलिस ने रहीमाबाद थाना के पास ट्रक और चालक को पकड़ लिया है। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन बेटे का शव देखकर बिलख पड़े। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर परिवार को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर