जिलाधिकारी बैठक में नाराज - गोआश्रय स्थल के लिए नहीं हुआ भूमि चिन्हांकन

लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

औरैया, 08 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जूम मीटिंग में विभिन्न विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे शिकायतकर्ताओं से संपर्क, संवाद और स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें तथा साक्ष्य के रूप में फोटो व वीडियो भी संलग्न करें। उन्होंने गत दिशा बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या आज ही उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान डीएम ने खानपुर में प्रस्तावित गोआश्रय स्थल के लिए भूमि चिन्हांकन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार सदर को तुरंत भूमि आवंटन सुनिश्चित कराने को कहा। साथ ही आवारा गोवंशों को अभियान चलाकर गोआश्रय स्थलों में संरक्षित कराने और वहां दाना, चारा व सर्दी से बचाव की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने 11 दिसंबर को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की और सभी आवेदन पत्रों का सत्यापन कार्य आज ही पूरा कराने को कहा। छात्रवृत्ति और एसआईआर के पुनरीक्षण कार्यक्रम के अवशेष कार्यों को भी समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर