दो साल बनाम पांच साल का कांग्रेस के पास कोई जवाब नहींः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
जयपुर, 07 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रीपरिषद् के सदस्यों एवं विधायकगणों के साथ बैठक की। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्री परिषद् के सदस्य एवं भाजपा दल के विधायकगण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि की जनता के प्रति जवाबदेही होती है। जन आकांक्षाओं को पूरा करना ही जनप्रतिनिधि की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ दोनों बजट में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में बजट दिया। हमारी सरकार के दो साल पूरे होने पर 15 दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। संगठन एवं सरकार के कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों के लिए अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं जनता से जुड़ने का सुअवसर होते है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के दौरान सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में प्रवास पर रहें और कार्यकर्ताओं एवं आमजन को साथ लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने 2 साल में ही कांग्रेस की सरकार के 5 साल से कई गुना काम कर दिए हैं। इस 2 साल बनाम 5 साल का कांग्रेस के नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि यमुना जल समझौता, रामजल सेतु लिंक परियोजना जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों से प्रदेश में पानी की भरपूर उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। हमने पहले ही साल में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन करके 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए, जिसमें से 7 लाख करोड़ रुपये के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं। अब तक लगभग 92 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियांे में नियुक्तियां प्रदान की जा चुकी हैं। दिसम्बर माह में और एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग एवं 15 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्तियां दी जाएगी। निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए हमारी सरकार नीतियां ला रही हैं।
शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के आमजन एवं कार्यकर्ताओं से जुड़ाव रखना चाहिए। इसके लिए जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में अलग-अलग हिस्सों में नियमित प्रवास करे और आमजन व कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले। संगठन में नए लोगों को जोड़ें और जिम्मेदारी भी दे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इन दो साल के जनकल्याणकारी कार्यों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं तथा निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



