वित्‍त मंत्री ने अर्थशास्त्रियों के साथ की बजट पूर्व पहली परामर्श बैठक 

अर्थशास्त्रियों के साथ बजट-पूर्व परामर्श बैठक में वित्त मंत्री और अन्य

नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी वित्‍त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट की तैयारियों की शुरुआत कर दी है। इसके लिए उन्‍होंने शुक्रवार को नई दिल्ली में अर्थशास्त्रियों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श किया।

वित्‍त मंत्रालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर इस बैठक की जानकारी साझा करते हुए बताया कि केंद्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट 2025-26 के संबंध में अग्रणी अर्थशास्त्रियों के साथ पहली बजट-पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में वित्त मंत्री के साथ बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव, दीपम सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव और मुख्य आर्थिक सलाहकार भी शामिल हुए।

बजट पूर्व पहली बैठक में शामिल होने वाले अर्थशास्त्रियों में मद्रास इंस्‍टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्‍टडीज के निदेशक डा. सुरेश बाबू, सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्‍टडीज के प्रोफेसर एवं निदेशक सी वीरामणी, मोतीलाल ओसवाल के मुख्‍य अर्थशास्‍त्री निखिल गुप्‍ता, सिटी ग्रुप के मुख्‍य अर्थशास्‍त्री समरिन चक्रवर्ती, राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के मुख्‍य अर्थशास्‍त्री एस पटनायक, आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक की मुख्‍य अर्थशास्‍त्री गौरा सेन गुप्‍ता और अशोका यूनिर्वसिटी के अर्थशास्‍त्र के प्रोफेसर भारत रामास्‍वामी मौजूद रहे।

उल्‍लेखनीय है कि आगामी वित्त वर्ष 2025-26 का केंदीय बजट एक फरवरी, 2025 को संसद में पेश किए जाने की संभावना है। यह वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट होगा। बजट से भारत को 2047 तक विकसित राष्‍ट्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक नीतिगत दिशा मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर