मुख्यमंत्री ने निजूत मइना योजना का किया उद्घाटन

गुवाहाटी, 06 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज राजधानी के खानापाड़ा स्थित वेटरनरी कॉलेज फील्ड में आयोजित एक समारोह के दौरान निजुत मइना योजना के तहत छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

पहले महीने में, इस योजना के तहत असम भर में एक लाख 60 हजार छात्राओं को कवर किया गया है, जिसके लिए 240 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसका उद्देश्य अगले तीन वर्षों में योजना के तहत एक मिलियन यानी 10 लाख बेटियों को सहायता प्रदान करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर