सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान खराब राशन मिलने पर ​डीएम ने जांच के आदेश दिए

जिलाधिकारी ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का किया निरीक्षण, मिला खराब अनाज

शाहजहांपुर, 09 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को विकासखंड भावलखेड़ा क्षेत्र के गांव दौलतपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, पेयजल पाइप लाइन रिस्टोरेशन कार्य, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को भी सुना।

निरीक्षण में जिलाधिकारी को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में खराब गुणवत्ता का गल्ला मिला। दुकान और गोदाम से खराब गुणवत्ता का गल्ला मिलने पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से खाद्यान्न वितरण आदि की जानकारी।

'हर घर जल, जल जीवन' मिशन के अंतर्गत डाली गई पेयजल पाइप लाइन के रेस्टोरेशन का कार्य ठीक से न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने जल निगम को 15 दिनों में रेस्टोरेशन का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भी विभिन्न खामियां मिलने पर जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी का जवाब तलब किया है।

जिलाधिकारी ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों को अच्छे से पढ़ाए और इसके साथ-साथ संस्कारिक शिक्षा भी दे। जिलाधिकारी ने मध्याह्न भोजन में प्रयोग होने तेल मसाले के संबंध में भी जानकारी ली। गैस पर खाना बनता ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल अवश्य भेजें। ग्राम प्रधान बच्चों को पढ़ने के लिए जागरूक करें और पंचायत सहायक को विद्यालय न जाने वाले बच्चों की सूची बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सल्लिया स्थित वृहद गौ संरक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वहां 439 गोवंश मिले। जिलाधिकारी ने गोवंशों के टीकाकरण, चारे पानी आदि की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने गो पालकों को निर्देश दिए कि गोवंशों को समय से चारा पानी आदि दिया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा

   

सम्बंधित खबर