गुवाहाटी, 9 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार काे देश के महान उद्योगपति रतन टाटा को उनकी पहली पुण्यतिथि पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि उनकी पहली पुण्यतिथि पर, मैं महान रतन टाटा को याद करता हूं, जिनका भारत के प्रति प्रेम और असम के प्रति जुनून असीम था।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेरा उनसे जुड़ाव वर्षों पुराना है और मुझे उनके साथ कई ऐतिहासिक परियोजनाओं पर काम करने का सौभाग्य मिला, जिन्होंने वर्षों से असम की दिशा बदल दी है। स्वास्थ्य सेवा से लेकर उद्योग और भी बहुत कुछ।
विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ते हुए उनकी उपस्थिति की बहुत कमी महसूस होती है। ऐसे महान आत्मा को मैं अपने दिल की गहराई से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



