सीएसजेएमयू परिसर में एमबीए के छात्र- छात्राओं का हुआ साक्षात्कार, आठ चयनित

कानपुर, 22अप्रैल (हि. स.)।छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कैंपस में एलुमनाई एसोसिएशन ने स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, सीएसजेएमयू में बीबीए और एमबीए छात्रों के लिए ग्रिडिट वेंचर्स द्वारा इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को ग्रिडिट वेंचर्स के निदेशक विवेक कुमार अरुण ने दी।

ग्रिडिट वेंचर्स के निदेशक विवेक कुमार अरुण एमबीए बैच (2018-20) और चार्ल्स डेविडसन एमबीए बैच (2018- 20) ने एसबीएम, सीएसजेएमयू, कानपुर के बीबीए और एमबीए छात्रों के लिए एक साक्षात्कार आयोजित किया। साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए 20 छात्रों में से 8 छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप प्रशिक्षण के लिए चुना गया।

स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रोफेसर सुधांशु पांड्या ने कहा कि विभाग लगातार छात्र-छात्राओं को उद्योग जगत से जोड़ता है, जिससे कि वह व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त कर सके और अपने करियर को एक नई दिशा दे सके।

इस अवसर पर सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ विवेक सिंह सचान ने अतिथियों का स्वागत किया।

कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉक्टर सुधांशु राय, डॉक्टर चारु खान ,डॉक्टर अपर्णा कटियार, डॉ. वारसी सिंह एवं छात्र सौरभ एवं अभिजीत उपस्थित रहेl

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

   

सम्बंधित खबर