तृणमूल महासचिव बोर्ड लगे स्कॉर्पियो से हथियार बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हथियार संग पकड़ा गया युवक।हथियार संग पकड़ा गया युवक।हथियार संग पकड़ा गया युवक।

खड़गपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। खड़गपुर टाउन थाना पुलिस की छापामारी में अतुलमनी हाई स्कूल के सामने से एक युवक को देसी बंदूक और कारतूस सहित गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हैरानी की बात यह रही कि युवक जिस स्कॉर्पियो वाहन से घूम रहा था, उस पर तृणमूल कांग्रेस के युवा तृणमूल महासचिव का बोर्ड लगा हुआ था।

सोमवार शाम एसडीपीओ धीरज ठाकुर ने बताया कि रविवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आकस्मिक अभियान चलाया। मालांच स्थित अतुलमोनी स्कूल के निकट खड़ी एक सफेद स्कॉर्पियो की तलाशी के दौरान सीट के नीचे से प्वाइंट-30 कैलिबर (8 मिमी) का लॉन्ग बॉटम नेक लाइव राउंड और एक देसी बंदूक बरामद की गई। उन्होंने कहा कि हथियार को सीज़ कर लिया गया है। आरोपित के नाम का खुलासा करने से उन्होंने इनकार करते हुए कहा, “अदालत से रिमांड मिलने के बाद पूछताछ में पता चलेगा कि वह हथियार लेकर कहां और क्यों जा रहा था।”

सूत्रों के मुताबिक, गाड़ी चलाने वाले युवक की पहचान सुभाष ठाकुर के रूप में हुई है। वह लंबे समय से युवा तृणमूल के महासचिव का पदनाम इस्तेमाल कर स्थानीय तृणमूल नेताओं के साथ उनके मंचों पर दिखाई देता रहा है।

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इस युवक से किसी भी प्रकार के संबंध होने से सख्त इनकार कर दिया। पार्टी नेतृत्व का कहना है, “वह संगठन के किसी भी दायित्व में नहीं है। पार्टी से उसका कोई संबंध नहीं। वह पार्टी का बोर्ड लगाकर कैसे घूमता था, इसका हमें भी कोई प्रमाण नहीं।”

गिरफ्तार युवक को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

इधर, एसडीपीओ धीरज ठाकुर एवं टाउन आईसी पार्थ प्रतिम पॉल ने साफ शब्दों में कहा कि शहर में अवैध व आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस और भी कड़े कदम उठाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर