नंदीग्राम में तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या, आरोप भाजपा पर

पूर्व मेदिनीपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)।

सहकारी समिति के चुनाव के बाद नंदीग्राम में राजनीतिक माहौल गर्म है। इस बीच एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या का आरोप सामने आया है।

आरोप है कि रविवार की रात सशस्त्र अपराधियों के एक दल ने नंदीग्राम ब्लॉक नंबर एक के जलपाई गांव नंबर सात में बिष्णुपद मंडल नाम के तृणमूल कार्यकर्ता के घर पर धावा बोल दिया। आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता पर भुजाली से हमला किया गया। तृणमूल कार्यकर्ता गुरुपद मंडल के बड़े भाई की भी जमकर पिटाई की गयी। उन्हें नंदीग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तृणमूल ने हत्याकांड के लिये भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है जबकि भाजपा ने आरोपों को गलत करार दिया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को तमलुक सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक का मतदान था। नंदीग्राम के ब्लॉक नंबर एक में कंचननगर हाई स्कूल मतदान केंद्र पर बम विस्फोट हुआ था। इसके बाद भाजपा और तृणमूल में आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया था। इस सहकारी बैंक के हल्दिया, सुताहाटा, महिषादल, मयना, तमलुक, चांदीपुर सहित कुल बारह शाखाओं के 69 सीटों में मतदान हुआ। इनमें से 56 सीटें जीतकर तृणमूल कांग्रेस ने बोर्ड बनाने की ताकत हासिल कर ली है। अकेले नंदीग्राम ब्लॉक नंबर एक और दो में भाजपा ने 13 सीटें जीतीं हैं।

इसके बाद ही नंदीग्राम ब्लॉक नंबर 1 के जलपाई गांव नंबर 7 के बिष्णुपद मंडल के घर पर हमला हुआ।

इस हत्याकांड का विरोध करते हुए सोमवार सुबह तृणमूल ने मार्च निकाला। तृणमूल ने नंदीग्राम के गढ़चक्रबेरिया, सोनाचुरा, हजराकाटा और अन्य स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध कर दीं। इस संबंध में नंदीग्राम ब्लॉक नंबर एक तृणमूल कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शेख अल राजी ने कहा, ''छोटी सहकारी बैंक शाखा को जीतकर अपनी शक्ति का दिखावा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम में विभिन्न स्थानों पर दंगे शुरू कर दिए हैं। हमारे कार्यकर्ता बिष्णुपद मंडल की प्रशांत मंडल, मानस सेन, दिव्येंदु दास, राजकुमार मंडल समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। मैंने इन हत्यारों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।” हालांकि, भाजपा के तमलुक सांगठनिक जिले के महासचिव मेघनाद पाल ने कहा, 'इस घटना में हमारा कोई भी कार्यकर्ता शामिल नहीं है। यह उनका पारिवारिक विवाद हो सकता है। मुझे लगता है कि उसी कारण उसकी हत्या कर दी गई।” नंदीग्राम थाने के आईसी ने कहा, ''स्थिति से निपटने के लिए नंदीग्राम में हर जगह पुलिस की गश्त चल रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर