कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए दूसरा कैंडिडेट ओपन हाउस आयोजित किया

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने दूसरा ओपन हाउस आयोजित किया। इसका उद्देश्य पात्र उम्मीदवारों को उनकी आवेदन प्रक्रिया में शामिल करना और उनका समर्थन करना है। मंत्रालय की यह पहल पारदर्शिता और सुलभता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो ये सुनिश्चित करती है कि इच्छुक इंटर्न को योजना के बारे में सभी आवश्यक जानकारी हो।

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय गुरुवार को एक बयान में बताया कि 19 मार्च, 2025 को अपना दूसरा कैंडिडेट ओपन हाउस आयोजित किया। इसका आयोजन आवेदकों द्वारा उठाए गए प्रश्नों और चिंताओं को दूर करने के लिए किया गया था, जिससे उन्हें मंत्रालय के अधिकारियों से सीधे बातचीत करने का एक मंच मिला। इस सत्र में इंटर्नशिप कार्यक्रम के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, चयन पद्धति और इंटर्न को दिए जाने वाले लाभ शामिल हैं।

मंत्रालय के मुताबिक इस आयोजन के दौरान प्रभावी और केंद्रित चर्चा सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों को ई-मेल के जरिए साझा किए गए एक समर्पित लिंक के माध्यम से अपने सवाल पहले ही जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। दूसरे ओपन हाउस के लिए 340 प्रतिक्रियाएं पहले ही एकत्रित कर ली गई थीं। मंत्रालय ने कहा कि यह पहल आवेदन चरण के दौरान उम्मीदवारों के सवालों और चिंताओं को दूर करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इस सत्र के दौरान पैनल में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, उप-निदेशक नितिन फर्त्याल, परियोजना के तकनीकी भागीदार बीआईएसएजी के प्रतिनिधि और परियोजना प्रबंधन टीम के सदस्य शामिल थे।

सत्र के दौरान कई तरह के प्रश्नों के उत्तर दिए गए, जिनमें से सबसे अधिक प्रश्न चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और योजना के भीतर क्षेत्र-विशिष्ट अवसरों के बारे में थे।

उल्‍लेखनीय है कि एमसीए हर हफ्ते ये ओपन हाउस आयोजित करने की योजना बना रहा है, ताकि उम्मीदवारों को उनके सवालों के जवाब वास्तविक समय पर मिल सकें। कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय देशभर के उम्मीदवारों तक पहुंचने, पारदर्शिता, खुला संचार और पीएम इंटर्नशिप योजना में शामिल सभी लोगों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर