स्थापना मूल्यों की पूर्ण पुनर्स्थापना ही मुख्य लक्ष्य- कुलपति प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल
- Admin Admin
- Aug 01, 2025


एमडीएस विश्वविद्यालय का 38वां स्थापना दिवस मनाया गया
अजमेर, 1 अगस्त (हि.स.)। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर ने बुधवार को अपना 38वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के समय जो मूल्य निर्धारित किए गए थे, उनकी शत-प्रतिशत पुनर्स्थापना ही इस वर्ष के स्थापना दिवस का मूल उद्देश्य है।
समारोह का शुभारंभ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक वासुदेव देवनानी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने विश्वविद्यालय परिवार को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अजमेर, महर्षि दयानंद सरस्वती की निर्वाण स्थली है, इसलिए विश्वविद्यालय का महत्व विशेष है। मैं स्वयं इस विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र हूं और यहां के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।
कुलपति प्रो. अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने घोषित एजेंडे पर निरंतर अग्रसर है, जिसमें नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, डिजिटलीकरण, शिक्षकों की नियुक्ति और विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को सरकार की ओर से सहयोग और समस्याओं के समाधान का पूर्ण आश्वासन मिला हुआ है। समारोह में वैदिक विधि से पूजन-अर्चन कर विश्वविद्यालय की उन्नति के लिए प्रार्थना की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



