सोनीपत में एमडीयू बीए हिंदी का प्रश्नपत्र लीक, दुकानदार हिरासत में लिया
- Admin Admin
- May 12, 2025

सोनीपत, 12 मई (हि.स.)। महृषि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में सोमवार
को शुरू हुई स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षाओं में बड़ा पेपर लीक घोटाला सामने आया है।
बीए हिंदी छठे सेमेस्टर का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही फोटो स्टेट
की दुकानों पर पहुंच गया, जहां बड़ी संख्या में नकल सामग्री तैयार कर छात्रों को बेची
गई।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दोपहर
अपराध जांच शाखा (सीआईए-1) की टीम ने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राहुल देव के नेतृत्व
में एक फोटो स्टेट दुकान पर छापा मारा।
वहां से प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी, नकल सामग्री,
कंप्यूटर, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई। दुकानदार आकाश व छह अन्य युवकों को भी पकड़ लिया गया जो नकल की पर्चियां तैयार करवा रहे थे।
एसीपी राहुल देव ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि प्रश्नपत्र
लीक कैसे हुआ और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह मामला विश्वविद्यालय प्रशासन और परीक्षा
प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
ज्ञात हो कि भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 10 और
11 मई की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी, जिसके बाद 12 मई से पुनः परीक्षाएं शुरू हुईं।
सोमवार को आयोजित सुबह की पाली में बीए हिंदी, जबकि शाम को बीकॉम, बीबीए, बीएससी और
पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं थी।
नकल पर रोक के लिए जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के
200 मीटर दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू कर दी थी,
जिसमें फोटो स्टेट की दुकानों को बंद रखने और 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक
लगाई गई थी।
जिला उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि
कोई इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की
जाएगी। वहीं, सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन पर प्रतिबंध और सुरक्षा व्यवस्था
कड़ी कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना