छत्रपति संभाजीनगर में एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील की गाड़ी पर हमला
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
मुंबई, 07 जनवरी (हि.स.)। छत्रपति संभाजीनगर जिले में बुधवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के नेता इम्तियाज जलील की गाड़ी पर नगर निगम के चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला किया। हालांकि इस हमले में एआईएमआईएम नेता को कुछ नहीं हुआ है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इम्तियाज जलील बैजीपुरा इलाके से पदयात्रा निकाल रहे थे। पदयात्रा शुरू होने के बाद कुछ लोगों ने उनका विरोध किया। जलील को पहले काले झंडे दिखाए गए। फिर उन्हें रोका गया और मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया और भीड़ को भगा दिया। हालांकि इस घटना से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।
इम्तियाज जलील ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तापक्ष के लोगों के इशारे पर उनके ऊपर हमले का प्रयास किया गया है। इस घटना की पुलिस खुद गवाह है।
वहीं शिवसेना शिंदे समूह के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा है कि यह हमला जलील के समर्थकों की ओर से ही किया गया है। शिरसाट ने कहा कि एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने टिकट बटवारे में इम्तियाज जलील पर मनमानी करने और पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया था। इसी वजह से जलील पर उनके ही कार्यकर्ताओं ने हमला किया और जलील सत्तापक्ष पर झूठा आरोप लगा रहे हैं।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



