तामुलपुर में मंत्री जयंत मल्लबरुवा और बीटीसी के मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक आयोजित

तमुलपुर में मंत्री जयंत मल्ल बरुवा  और बीटीसी के मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक।

तामुलपुर (असम), 26 अक्टूबर (हि.स.)। असम सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी; कौशल, रोजगार, उद्यमिता और पर्यटन विभाग के मंत्री एवं तामुलपुर जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मल्लबरुवा और बीटीसी के मुख्य सचिव आकाशदीप ने आज तामुलपुर जिला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में एक समीक्षा बैठक में भाग लिया।

मंत्री बरुवा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 26 विभागों की विस्तार से समीक्षा की गई। सबसे पहले कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सलाह दी कि धान खरीद के मामले में असली किसानों की जगह दलालों को लाभ न मिले, इस पर नजर रखें। उद्योग और वाणिज्य विभाग की पीएमएफएमई जैसी योजनाओं के लिए कई आवेदन बैंक द्वारा अस्वीकार किए जाने के संदर्भ में मंत्री ने जनहित को ध्यान में रखते हुए विभागीय अधिकारियों से जल्द रिपोर्ट मांगी। इसके अलावा, पशुपालन, हस्तशिल्प वस्त्र उद्योग, रेशम, मछली पालन, उद्योग, पंचायत और ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, जल सिंचाई, जल संसाधन, निर्माण (सड़क और आवास), वन, परिवहन, आबकारी आदि विभागों के कार्यों की जानकारी ली।

विशेष रूप से उन्होंने अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए सभी को समय पर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने विभागों में आवश्यक कर्मचारियों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।

आज की समीक्षा बैठक में स्थानीय विधायक जलोन दैमारी, उच्च शिक्षा के सचिव नारायण कोंवर, जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती, पुलिस अधीक्षक दिगंत कुमार चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त हेमाश्री खनिकर और डॉ. दीपांकर नाथ, सहायक आयुक्त हितेश बोडो, निर्वाचन अधिकारी डॉ. नील हरित कौशिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि सुबह के समय बीटीसी के मुख्य सचिव आकाशदीप ने जिले के कुछ कार्यालयों और संस्थानों का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने तामुलपुर सब-डिविजनल सेंटर का निरीक्षण करते हुए विभिन्न समस्याओं पर अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ चर्चा की। जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने इस दौरान उनका सहयोग किया। सब-डिविजनल सेंटर की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य सचिव ने जिला आयुक्त को एक समिति गठित करने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने डुमुरिया गांव के डेमू प्रोजेक्ट, बरनगर स्थित तामुलपुर सब-डिविजनल सिविल अस्पताल, दैगांबरी हैंडलूम क्लस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए वहां की सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी ली।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर