ब्रह्मपुत्र नद के कटाव का जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
दक्षिण सालमारा-मानकचार (असम), 30 दिसम्बर (हि.स.)। दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिले के पाटाकाटा आमबाड़ी में ब्रह्मपुत्र नद के कटाव का आज राज्य के जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने निरीक्षण किया। आज दोपहर के समय आमबाड़ी इलाके में पहुंचे मंत्री हजारिका ने ब्रह्मपुत्र नद में इंजन चालित नाव पर सवार होकर नद के कटाव वाले इलाके का निरीक्षण किया। मंत्री हजारिका के साथ दक्षिण सालमारा क्षेत्र के विधायक वाजिद अली चौधरी, जिला आयुक्त, विभागीय अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
ब्रह्मपुत्र नद का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने मीडिया कर्मियों से बाचतीच करते हुए बताया कि आमबाड़ी में ब्रह्मपुत्र नद के चैनल पर 6 करोड़ रुपये की लागत से बांस के पार्कुपाइन का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्कुपाइन के कारण लगभग 1 लाख बीघा कृषि भूमि को बचाया जा सकेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि निचले असम में दूसरे चरण का काम शुरू होने पर धुबड़ी से सालमारा तक लगभग 500 करोड़ रुपये का स्थायी सुरक्षा कार्य किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा