विधायक डॉ आलोक रंजन ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

सहरसा, 18 जून (हि.स.)।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पटुआहा गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से निर्माण होने वाले पथ का भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन ने शिलान्यास किया ।
उन्होंने बताया कि इस पथ के जर्जर होने एवं जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है।स्थानीय लोगों के द्वारा मुझे इस समस्या से अवगत कराया गया हमने जल्द इस सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की। अब इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद लोगों को आवागमन एवं जलजमाव से राहत मिलेगी।
पटुआहा में कुछ दिनों पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क जो जर्जर हो चुकी थी हमने विभाग को अनुशंसा कर इसकी स्वीकृति करवाया जिसमें कार्य प्रगति पर है।
आवागमन में ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी।इस अवसर पर स्थानीय निवासियों नें विधायक को पाग चादर देकर सम्मानित करते हुए कहा कि हमलोगों को सड़क निर्माण होने से काफी राहत मिलेगी, क्योंकि सड़क में गड्ढे होने से जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी। लेकिन आज विधायक डॉ आलोक रंजन द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।हम उनको धन्यवाद देते हैं।
साथ ही डॉ रंजन के द्वारा जिलें में कई विकास कार्य को अंजाम दिया गया है।जिसके कारण आने वाले दिनों में सड़क स्वास्थ्य शिक्षा पर्यटन जलजमाव एवं जाम की समस्या को समाप्त करने के कारगर कदम उठाए गए है।इससे सहरसा का काफी विकास होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार