हिसार : ड्रेन टूटने व भारी बारिश से प्रभावित हर किसान को मिलेगी मदद : रणधीर पनिहार

विधायक ने अधिकारियों के साथ किया प्रभावित गांवों का दौरा

हिसार, 4 सितंबर (हि.स.)। नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने उपायुक्त व अन्य

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ क्षेत्र के ड्रेन व भारी बारिश से प्रभावित मात्रश्याम,

शाहपुर, आर्यनगर, पातन, टोकस, गंगवा, कैमरी, मंगाली, दाहिमा, भोजराज, बूरे, स्याहड़वा,

तलवंडी बादहशापुर, हिंदवान गांवों का दौरा करके नुकसान का जायजा लिया। ग्रामीणों ने

फसलों के नुकसान तथा गांवों में क्षतिग्रस्त मकानों के बारे में भी जानकारी दी।

रणधीर पनिहार ने गुरुवार काे दाैरे के दाैरान सभी को आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित किसानों, आम जनमानस को

हर संभव सहायता मिलेगी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूरे नुकसान का जायजा लिया जा

रहा है। उन्होंने बताया कि गत दिवस उन्होंने चंडीगढ़ में गृह सचिव सुमिता मिश्रा से

मुलाकात करके जल भराव, बाढ़ जैसे हालात से निपटने व नुकसान की भरपाई बार विस्तृत चर्चा

की है। मुख्यमंत्री नायब सैनी इसको लेकर पूरी तरह से गंभीर है और सभी प्रभावितों को

उचित मुआवजा राशी मिलेगी।

रणधीर पनिहार ने कहा कि स्व. चौ. भजन लाल जब मुख्यमंत्री थे तो 1995 में राज्य

में भीषण बाढ़ आई थी, उस समय भी उन्होंने प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा राशी दी

थी। इसी तरह जब चौ. कुलदीप बिश्नोई भिवानी से सांसद थे तो उन्होंने स्वयं पहुंचकर लोगों

के नुकसान का जायजा लेकर मुआवजे की मांग सरकार से की थी। उन्होंने कहा कि नलवा, आदमपुर

सहित हिसार क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित हर किसान की मदद की जाएगी। जिस किसी गरीब

व्यक्ति का मकान भारी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है, उसको भी सहायता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए हम सभी को आपसी भाईचारे व एकजुटता

से एक दूसरे की मदद करने चाहिए। सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्राकृतिक

आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करवाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर