हम मस्जिद में नहीं, मंदिर में ही मंदिर ढूंढ रहे : बालकनाथ

हनुमानगढ़, 6 जनवरी (हि.स.)। विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि हम मस्जिद में मंदिर नहीं ढूंढ रहे हैं, बल्कि हम मंदिर में ही मंदिर ढूंढ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर मस्जिद में मंदिर ढूंढा नहीं जा रहा, बल्कि मंदिर पहले से ही मौजूद है। यह भारत भूमि है, जो सनातन धर्म को मानने वालों की है। यहां पर तो मंदिर ही मिलेगा। क्योंकि इस भूमि पर सृष्टि के निर्माण से लेकर वर्तमान समय तक कई देवी-देवताओं और सिद्ध महापुरुषों ने अवतार लिया है और समाज तथा दुनिया को ज्ञान-धर्म के पथ पर अग्रसर होने का सन्मार्ग दिखाया है।

यह बयान तिजारा विधायक ने साेमवार काे हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित बीकानेर संभाग स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। विधायक ने कहा कि हम कण-कण में भगवान को पूजते हैं। हम वायु हैं तो वायु देवता को पूजते हैं, सूर्य देवता की पूजा करते हैं, और पत्थर के अंदर भी भगवान की पूजा करते हैं। हम मिट्टी को भी मां के रूप में पूजते हैं।

विधायक बालकनाथ ने यह भी कहा कि जहां अतिक्रमण या कब्जा हुआ था, वहीं इस तरह के विषय सामने आए हैं। न्यायपालिका हर मामले को गंभीरता से लेती है और निष्पक्ष न्याय देती है। जो सच्चाई होगी, वह अंततः देश के सामने आएगी।

बालकनाथ ने यह भी कहा कि युवा महोत्सव के माध्यम से प्रदेश के युवाओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाया जा रहा है। इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं को कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है, ताकि वे अपनी संस्कृति और विरासत को साथ लेकर आगे बढ़ें। मूल रूप से हमारी संस्कृति और विरासत ही हमारा गौरव और पहचान है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा के साथ-साथ इन सभी पहलुओं को अपने जीवन में शामिल कर आगे बढ़ें, जिससे उनकी प्रतिभा में और अधिक निखार आए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर