सोनीपत: विधायक ने किया ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन, रखी बीसी चौपाल की नींव
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

सोनीपत, 6 जून (हि.स.)। खरखौदा विधान सभा क्षेत्र के गांव गढ़ी सिसाना में विधायक
पवन खरखौदा ने शुक्रवार को ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और बीसी चौपाल की आधारशिला
रखी। विधायक पवन ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांव से लेकर शहर तक हर वर्ग को विकास
की सुविधाएं देना है। ई-लाइब्रेरी 10 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई है, जिससे ग्रामीणों
को शैक्षणिक लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही उन्होंने गांव में साढ़े 19 लाख रुपये की लागत
से बनने वाली बीसी चौपाल का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण कार्य
शीघ्र पूरा किया जाएगा। विधायक ने कहा कि वे ग्रामीण विकास के हर कार्य में सक्रियता
से भाग लेंगे और किसी भी सामूहिक विकास कार्य में कोताही नहीं बरती जाएगी।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण के लिए
अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और हरियाली बढ़ाकर संतुलन बनाए रखें। इस मौके पर ग्रामीणों
की उपस्थिति रही। विधायक ने नारियल तोड़कर शिलान्यास किया और लाइब्रेरी को जनता को
समर्पित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना