सोनीपत: विधायक ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

सोनीपत, 5 मार्च (हि.स.)। गन्नौर

के विधायक देवेंद्र कादियान ने बुधवार को निर्माणाधीन गन्नौर-शाहपुर से पुरखास सड़क

का औचक निरीक्षण किया। इस चार किलोमीटर लंबी सड़क पर करीब 3.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

सड़क की चौड़ाई 18 से बढ़ाकर 23 फीट की जाएगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को जल्द से जल्द

काम पूरा करने और गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग करने के निर्देश दिए।

विधायक

ने कहा कि लोक निर्माण विभाग सड़क निर्माण में कोई लापरवाही न करे। लंबे समय से लोग

इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। सड़क बनने से शेखपुरा और पुरखास समेत कई गांवों

के लोगों और राहगीरों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से

क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास जारी हैं। टूटी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान

विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहले साल में ही जनता महसूस करेगी

कि गन्नौर में विकास का पहिया घूम रहा है।

विधायक

देवेंद्र कादियान ने शहर में अधूरे पड़े बैडमिंटन हाल का निरीक्षण किया। विधायक ने नपा

अधिकारियों से निर्माण कार्य की स्थिति जानी। बैडमिंटन हाल मुख्यमंत्री घोषणा के तहत

बन रहा है। इसकी लागत करीब 90 लाख रुपए है। ठेकेदार ने बीच में काम छोड़ दिया था। अब

नए ठेकेदार को टेंडर दिया गया है। विधायक ने चेतावनी दी कि जो काम चल रहे हैं, उनकी

मानिटरिंग की जाए। अगले 6 महीने में बैडमिंटन हाल बनकर तैयार हो जाएगा। यह पूरी तरह

आधुनिक होगा, जहां खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे। इस मौके पर नपाध्यक्ष अरुण त्यागी, एमई

जयदेव शर्मा, जेई सचिन धीमान, पूर्व पार्षद अंकित मल्होत्रा, हरीश मदान, अमित बत्रा,

प्रवीन कामरा और सुरेंद्र जाग्या मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर