सोनीपत:विधायक ने नई अनाज मंडी का किया निरीक्षण

सोनीपत, 22 अप्रैल (हि.स.)। विधायक निखिल मदान ने मंगलवार को नई अनाज मंडी सोनीपत का दौरा

कर गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों, व्यापारियों

और आढ़तियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के

निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान विधायक मदान ने बताया कि मंडी के समग्र

विकास के लिए 4 करोड़ 70 लाख की लागत से विभिन्न कार्य कराए जाएंगे। इनमें मंडी शेड

की छत बदलना, क्षतिग्रस्त बाउंड्री व रिटेनिंग वॉल का निर्माण और मंडी की सड़कों का

बीटूमिन से नवीनीकरण शामिल है। उन्होंने जानकारी दी कि इन कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया

अंतिम चरण में है और दो दिन के भीतर इसे पूर्ण कर कार्य आरंभ कराया जाएगा।

विधायक ने बताया कि 21 अप्रैल तक मंडी में 3,07,511 क्विंटल

गेहूं की आमद हुई है, जिसमें से 2,96,311 क्विंटल की खरीद हो चुकी है। 61 प्रतिशत यानी

1,81,528 क्विंटल गेहूं का उठान भी हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को फसल उठान की

गति बढ़ाने के निर्देश दिए। मंडी में तौल, नमी परीक्षण और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं संतोषजनक

पाई गईं। विधायक मदान ने मंडी के बाहर धर्म कांटा निर्माण, नया प्रवेश द्वार और महिला

श्रमिकों के लिए शौचालय निर्माण की मांगों पर भी सकारात्मक रुख दिखाया और शीघ्र ही

पूरा करने आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंडी चेयरमैन संजय वर्मा, मंडी प्रधान पवन गोयल,

वेदपाल,आनंद वर्मा, पार्षद अतुल जैन, जिला व्यापार मंडल प्रधान संजय सिंगला, प्रवीण

गोयल, श्रीपाल जैन, नरेश वर्मा, राजकुमार शर्मा, नीरज सोनी, मुकेश सिंगला, पवन बंसल,

महेंद्र रोहिल्ला, महावीर प्रसाद, चरण सिंह जोगी, अनिल बजवान, कुलदीप वत्स मार्केट

कमेटी अधिकारी, सचिव ज्योति, हैफेड से डी एम उमाकांत, विंसल सहरावत, सुरजीत,ज्योति

धनखड़, कार्यकारी अभियंता नवनीत, जेई आशीष आदि लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर