जोधपुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। देवली-उनियारा में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के उपखंड अधिकारी को थप्पड़ मारने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा है कि यह पूरी घटना सिस्टम का फेलियर है। अगर सिस्टम सजग होता तो यह नहीं होता।
सर्किट हाउस में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए भाटी ने कहा कि वो इस पूरी घटना की निंदा करते हैं। कुछ ऐसे सिस्टम की ओर से अपरिपक्व निर्णय लिए गए, जिससे यह घटना हुई। सिस्टम ने साजिश के तहत यह घटना होने दी। यह सिस्टम की विफलता उजागर करता है। निर्दलीय चुनाव लडऩा आसान काम नहीं है, मजबूत लोग ही चुनाव लड़ सकते हैं। बहुत संघर्ष करना पड़ता है। आने वाले समय में ऐसे लोगों का भविष्य सुनहरा होगा। भाटी ने उनके विरुद्ध उदयपुर न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट पर हाईकोर्ट की रोक पर कहा कि न्यायालय पर भरोसा है। साजिश के तहत आवाज दबाने की कोशिश हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश