निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे भाजपा पार्षदों को मनाने पहुंचे विधायक

जयपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। हेरिटेज निगम में भाजपा और कांग्रेसी पार्षदों ने गुरुवार को मेयर और कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लगभग 36 से ज्यादा पार्षद नगर निगम मुख्यालय में धरने पर बैठ गए। भाजपा पार्षदों ने बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य की समझाइश पर धरना खत्म किया। तो वहीं मेयर कुसुम यादव और कमिश्नर की समझाइश के बाद नाराज कांग्रेसी पार्षदों ने धरना खत्म किया।

दरअसल, जयपुर नगर निगम में सरकारी जमीन के फर्जी पट्टों को लेकर हुए भ्रष्टाचार, वार्डों के रुके हुए विकास कार्यों के साथ ही सफाई कर्मचारियों के बकाया भुगतान को लेकर बुधवार को 20 से ज्यादा बीजेपी पार्षद धरने पर बैठ गए थे। जो मेयर कुसुम यादव और कमिश्नर निधि पटेल के खिलाफ नगर निगम मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। जिन्हें मनाने के लिए गुरुवार को बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य नगर निगम मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी पार्षदों की मेयर और कमिश्नर से मुलाकात करवाकर बुधवार से जारी धरने को खत्म करवाया। वहीं बीजेपी पार्षदों के साथ कांग्रेसी पार्षद भी मेयर और कमिश्नर के खिलाफ धरने पर बैठ ठाठर योजना की जांच की मांग करने लगे। पार्षदों के बढ़ते विरोध के बाद मेयर कुसुम यादव और कमिश्नर निधि पटेल ने पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर उनकी आपत्ति सुनी। जिसपर पार्षदों की तीन मांगों पर सहमति बनी।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर