विधायक ने जम्मू के वार्ड नंबर 40 में सड़क पर तारकोल बिछाने का काम शुरू किया

जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। सड़क संपर्क हमारे विकास एजेंडे का अहम पहलू है। बुनियादी ढांचे में सुधार से न केवल निवासियों का दैनिक जीवन बेहतर होता है बल्कि क्षेत्र में दीर्घकालिक विकास और प्रगति की नींव भी पड़ती है। यह बात जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरविंद गुप्ता ने कबीर कॉलोनी, वार्ड नंबर 40 में सड़क और उससे जुड़ी अन्य सड़कों पर तारकोल बिछाने के काम का शुभारंभ करते हुए कही। इस परियोजना पर करीब 28 लाख रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष केशव चोपड़ा, पूर्व पार्षद नीलम नरगोत्रा, कार्यकारी अभियंता संदीप गुप्ता, जेई कुणाल डोगरा, भाजपा कार्यकर्ता यशपाल शिवगोत्रा, चमन लाल भगत और अभिषेक शर्मा भी मौजूद थे।

अपने संबोधन में विधायक अरविंद गुप्ता ने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसी परियोजनाएं न केवल सड़क संपर्क को बढ़ाएंगी बल्कि विभिन्न सुविधाओं और अवसरों तक पहुंच को आसान बनाकर क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी योगदान देंगी। उन्होंने कहा कबीर कॉलोनी में सड़कों का मैकडैमीकरण जमीनी स्तर के विकास पर हमारे निरंतर ध्यान को दर्शाता है और यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक निवासी के पास बेहतर सड़कों और बुनियादी ढांचे तक पहुंच हो।

उन्होंने आगे कहा कि यह पहल निर्वाचन क्षेत्र के हर कोने में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बड़े विकासात्मक एजेंडे का हिस्सा है। गुप्ता ने कहा सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। यह जम्मू पश्चिम के समग्र विकास के लिए आवश्यक है और स्थानीय व्यवसायों, स्कूलों और स्वास्थ्य सेवा केंद्रों के लिए बेहतर परिवहन प्रणाली प्रदान करेगा।

बाद में विधायक अरविंद गुप्ता ने कबीर कॉलोनी के लोगों से सीधे बातचीत की और उनकी चिंताओं और प्रतिक्रियाओं को सुना। उन्होंने निवासियों को आश्वासन दिया कि मोदी सरकार उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी चिंताओं को मौजूदा तथा भविष्य की विकास योजनाओं के हिस्से के रूप में ध्यान में रखा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर