विधायक ने किया बहादुरगढ़ की धर्मशालाओं का निरीक्षण लिया सुविधाओं का जायजा
- Admin Admin
- Jun 07, 2025
झज्जर, 7 जून (हि.स.)। बहादुरगढ़ से भाजपा समर्थक निर्दलीय विधायक राजेश जून ने शनिवार को बहादुरगढ़ शहर की धर्मशालाओं का निरीक्षण किया और मौजूदा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने तमाम धर्मशालाओं के प्रबंधकों को आश्वासन दिया कि इन धर्मशालाओं मैं जनता के लिए जरूरी सुविधाओं की कमी को जल्द ही पूरा किया जाएगा।
विधायक राजेश जून ने लाइनपार के विकास नगर में वाल्मीकि चौपाल, सुभाष नगर में शिव धर्मशाला, सूरत नगर में महाराणा प्रताप भवन ,जोहरी नगर में चार नलको वाली धर्मशाला, लाइनपार के श्मशान घाट, शंकर गार्डन में गुरु रविदास भवन, कबीर बस्ती में एचपी गैस एजेंसी के पास स्थित संत कबीर धर्मशाला, नजफगढ़ रोड पर शिव चौक के पास स्थित महर्षि वाल्मिकि धर्मशाला, शिव चौक के नजदीक संत रविदास चौपाल , खटीक मोहल्ला में खटीक धर्मशाला , सेक्टर 9ए कम्युनिटी सेंटर, कच्चा बाग स्थित महर्षि वाल्मीकि धर्मशाला , सेक्टर-6 में सीनियर सिटीजन क्लब का दौरां किया और मौजूदा सुविधाओं का जायजा लिया।
इसके अलावा विधायक जून ने सेक्टर-7 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पार्क की स्थिति देखी। उन्होंने कहा कि रोहतक बाइपास पर सेक्टर 9ए के साथ लगते पार्क में सार्वजनिक शौचालय बनवाया जाएगा। धर्मशालाओं का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्य शहर व लाइनपार क्षेत्र स्थित धर्मशालाओं का निरीक्षण किया गया है और मौजूदा सुविधाओं का मौके पर जायजा लिया है। जिस भी धर्मशाला में किसी भी प्रकार की सुविधा की कमी मिली है। उन कमियों का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा ताकि लोगों को इन धर्मशालाओं में सामाजिक, धार्मिक, पारिवारिक कार्यक्रम करने के लिए सभी सुविधा मिलती रहे। इस दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



