धरकार बस्ती की समस्याओं से रूबरू हुए एमएलसी, बेदखली पर दिलाया आश्वासन
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
मीरजापुर, 15 नवम्बर (हि.स.)। दैवीय आपदा प्रबंधन समिति के सभापति एवं एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल ने शनिवार को जिगना क्षेत्र के बिहसड़ा कला गांव की धरकार बस्ती का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। बस्ती की महिलाओं ने बताया कि तालाब के तटबंध पर बनी उनकी झोपड़ियों को हटाने के लिए कोर्ट से नोटिस मिला है, जिसके बाद बेदखली की आशंका से वे परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नोटिस में रिहायशी झोपड़ियां जमींदोज करने की बात कही गई है।
एमएलसी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन से बातचीत कर पट्टे पर जमीन आवंटित कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि किसी भी बेदखली की कार्रवाई से पहले उन्हें सुरक्षित स्थान मिल सके। ग्रामीण राकेश धरकार, सुमित, विनय, अजय और बालेश्वर ने बस्ती की जर्जर सड़क, कीचड़ और जलजमाव की समस्या से भी अवगत कराया। इस पर सभापति ने कहा कि इन समस्याओं का स्थायी समाधान कराया जाएगा।
उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ के संबंध में भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि आवास सर्वे पूरा होने के बावजूद उनके बैंक खातों में धनराशि नहीं पहुंची है। एमएलसी ने सम्बंधित विभागों से वार्ता कर समाधान का भरोसा दिलाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



