सीएसजेएम विश्वविद्यालय एवं इस्कॉन कानपुर के मध्य हुआ एमओयू, होगा युवा चरित्र निर्माण

कानपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। श्रीमदभगवतगीता के माध्यम से युवाओं में आंतरिक क्षमता को सुदृढ़ बनाने के लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने इस्कॉन कानपुर के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) किया है। इससे छात्र जहां तनावमुक्त शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे तो वहीं युवा चरित्र निर्माण में यह एमओयू अहम योगदान देगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने गुरुवार को बताया कि एमओयू का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में आने वाले छात्र छात्राओं को भगवत गीता के संदेश के माध्यम से एक तनावमुक्त, नशामुक्त एवं सकारात्मक जीवन प्रदान करना है। इस एमओयू के द्वारा सीएसजीएम विश्वविद्यालय में इस्कॉन द्वारा स्थापित जीवाईएसटी क्लब के माध्यम से विश्वविद्यालय के युवाओं के लिए नियमित भगवतगीता सत्रों का आयोजन करते हुए विभिन्न कार्यक्रम जैसे गीता जयंती उत्सव, रामनवमी उत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी एवं कई वैल्यू एडेड कोर्सेज जैसे सेल्फ डेवलपमेंट वर्कशॉप, गीता पाठ्यक्रम, मेमोरी मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट इत्यादि आयोजित किए जाएंगे।

इसके साथ ही विभिन्न समाज सेवी कार्य जैसे श्रीमद्भगवद्गीता वितरण, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं विकास आदि की सकारात्मक पहल भी की जायेगी। जल्द ही इस्कॉन कानपुर, सीएसजेएम विश्वविद्यालय प्रांगण में सात्विक मेस के जरिए छात्र छात्राओं को स्वादिष्ट सात्विक प्रसाद की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। साथ ही साथ विश्वविद्यालय में एक गीता-प्रदर्शनी के माध्यम से गीता के ज्ञान की एक प्रदर्शनी बनाए जाने पर भी सहमति बनी जो पूरे कानपुर के लोगों के लिए सालों-साल आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, प्रति-कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, इस्कॉन कानपुर यूथ-फोरम के उप-निदेशक हरि कृपा दास प्रभु, अंकुर प्रभु एवं इस्कॉन से आये हुए अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / बृजनंदन यादव

   

सम्बंधित खबर