सांसद महेश शर्मा मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के परिजनों से मिले

नोएडा, 20 जनवरी (हि.स.)। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 150 के पास बेसमेंट बनाने के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबकर हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में उनके पिता से मिलने के लिए मंगलवार काे गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा उनके घर पहुंचे। सांसद ने शोक प्रकट करते हुए उनके हर दुख सुख में साथ निभाने का वादा किया। इसके बाद सांसद घटनास्थल पर भी पहुंचे, तथा स्थितियों का जायजा लिया।

इस बाबत मृतक के पिता राजकुमार मेहता ने बताया कि सरकार के द्वारा जो त्वरित कार्रवाई की गई है। एसआईटी का गठन किया गया है ,उससे हमें तसल्ली हुई है। उन्होंने कहा कि इससे हमारे बेटे की आत्मा को सुकून मिलेगा। उन्होंने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि मीडिया ने मुद्दे को सही तरह से सही प्लेटफॉर्म पर उठाया। उसकी वजह से कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की आगे पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कार्य होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आश्वस्त हैं कि हमे न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी को हटाना शासन की अपनी प्रक्रिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

   

सम्बंधित खबर