तिरुपति की बैठक में शामिल हुई महुआ माजी

रांची, 16 सितंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने मंगलवार को तिरुपति में आयोजित पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन कोपलोट की बैठक में शामिल हुई। इस संबंध में सांसद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बैठक के दौरान राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ और संस्थागत समन्वय और नीतिगत सहयोग को आगे बढ़ाने पर बल दिया गया।

तिरुपति में हुई यह बैठक शैक्षणिक, वित्तीय और सांस्कृतिक संस्थानों के साथ-साथ नीति निर्माताओं के बीच सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

बैठक में सांसद डॉ महुआ माजी के साथ-साथ आईआईटी तिरुपति आईआईएसईआर तिरुपति, यूनियन बैंक, नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी तिरुपति, इंडियन कुलिनरी इंस्टीट्यूट (पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार) कई प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि सहित संसद के कई सदस्य एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर