श्री श्याम बाबा का दर्शन करने पहुंचे सांसद 

सांसद का अभिनंदन करते कमेटी के लोग

रामगढ़, 8 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ शहर के नेहरू रोड में श्री श्याम बाबा की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा हुई।

बाबा का दर्शन करने के लिए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने अग्नि कुंड में आहुति दी और श्री खाटू श्याम बाबा का दर्शन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्याम भक्तों का हुजूम यह बता रहा है कि पांच दिनों तक लोगों ने आस्था में डुबकी लगाई है। यहां बाबा की प्रतिमा स्थापित कर लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार किया गया है। इस मौके पर पूजा कमेटी के लोगों ने सांसद का अभिनंदन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर