रामगढ़ के बरकाकाना जंक्शन पहुंची वंदे भारत ट्रेन, सांसद मनीष जायसवाल ने दिखाई हरी झंडी

कार्यक्रम में शामिल सांसद

रामगढ़, 22 सितंबर (हि.स.)। टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन रविवार को बरकाकाना जंक्शन पहुंची। यहां हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, रेलवे अधिकारी व कर्मचारी समेत तमाम जनता ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया। साथ ही मनीष जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने वंदे भारत ट्रेन की पूजा-अर्चना भी की। वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग बरकाकाना जंक्शन पहुंचे और ट्रेन के साथ सेल्फी ली। वंदे भारत ट्रेन बरकाकाना रूट पर यह दूसरी ट्रेन है जो सप्ताह में एक दिन रविवार को बरकाकाना होते हुए पटना जाएगी और दूसरे दिन सोमवार को पटना से बरकाकाना होते हुए टाटानगर तक जाएगी।

बरकाकाना के एईएन परमानंद प्रसाद ने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि इस क्षेत्र को लौहनगरी और बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन मिली है। वंदे भारत का स्वागत करना और इस रूट पर ट्रेन मिलना, हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह ट्रेन एक आधुनिक ट्रेन है और इस रूट पर चलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। इस आधुनिक ट्रेन से लोग कनेक्ट भी होंगे और एक शहर से दूसरे शहर की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।

इस मौके पर एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीइएन कोऑर्डिनेशन प्रदीप कुमार, सीनियर डीईएन थ्री सोनू कुमार, डीटीएम बरकाकाना राजहंस कुमार सिंह, एडीइएन परमानंद प्रसाद, एएससी एमके श्रीवास्तव, पीके गांगुली, रमेश कुमार, अभय प्रकाश, सुरेंद्र कुमार, एमपी महतो, बीके सहाय, महेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, सतीश तिवारी, डॉ सविता कुमारी, संजय लाल, आरपीएफ थाना प्रभारी के के पासवान, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, जीआरपी थाना प्रभारी मनोहर बरला आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर