अनिश्चितकालीन धरना पर 27 फरवरी से बैठेंगे सांसद मनीष जायसवाल
- Admin Admin
- Feb 25, 2025

रामगढ़, 25 फ़रवरी (हि.स.)। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने गोला प्रखंड के सोसोकलां गांव में, बीते सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा किए गए पत्थरबाजी को लेकर पुलिस प्रशासन को पंद्रह दिनों का समय दिया था। उन्होंने इस घटना में संलिप्त आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही थी। किंतु पुलिस प्रशासन के जरिये अबतक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया।
इस मुद्दे को लेकर सांसद मनीष जायसवाल 27 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना देंगे। इसका ऐलान भाजपा ने किया है। मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल के नेतृव में भारी संख्या में भाजपा नेताओं की टीम गोला डाकबंगला पहुंची जहां धरना दिया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि सोसो कला की घटना में आरोपितोंं के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं होना प्रशासन की विफलता है, जिससे जनता में भारी आक्रोश है।
गोला प्रखंड के सोसोकलां गांव में बीते दिनों सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच जुलूस को लेकर विवाद हो गया था। स्थानीय ग्रामीण मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस लेकर निकले हुए थे, जिसमें ज्यादातर संख्या में महिलाएं एवं छोटी बच्चियां उपस्थित थी। अचानक एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा जुलूस को रोकने का प्रयास किया गया। जिसके बाद विवाद बढ़ा और जुलूस में शामिल महिलाओं और लड़कियों पर हिंसक हमला हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने हिंदुओं के साथ को रहे अन्याय के खिलाफ प्रमुखता से अपनी बातों को सदन में रखा था। घटित सभी मामलों में ठोस कानूनी कारवाई की मांग की थी। इस घटना को लेकर सांसद स्वयं सोसो कला गांव आ चुके हैं और पीड़ितों और स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी ले चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश